Pakistan vs New Zealand: Shoaib Akhtar slams Pakistan after 2nd T20I loss | वनइंडिया हिंदी

2020-12-21 47

Shoaib Akhtar slams Pakistan after 2nd T20I loss. Every performance of the Pakistan cricket team is closely monitored by their former cricketers such as Shoaib Akhtar, Rashid Latif, Inzamam-ul-Haq and the likes. Akhtar, among the others, has always been extremely vocal on various aspects of Pakistan cricket and shares his opinions on his official YouTube channel.

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ करीब 5 साल बाद द्विपक्षीय सीरीज में मिली है। पिछली बार जनवरी 2016 में उसने 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम आलोचकों और पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर आ गई है। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर टीम पर जमकर भड़के हैं। यहां तक कि उन्होंने यह कह दिया कि पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ियों में क्लब लेवल के बच्चों से भी कम अक्ल है।

#PakistanvsNewZealand #ShoaibAkhtar #2ndT20I